dinanath

Apr 27 2024, 08:57

ट्रेक्टर कि चपेट में आने से युवक कि मौत, ट्रेक्टर ड्राइवर वाहन लेकर फरार
धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोचरी बस्ती के ग्रामीण सड़क पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही पोचरी बस्ती निवासी 32 वर्षीय मेघलाल कुमार राय की दर्दनाक मौत हो गई।वही दुर्घटना के बाद घटना स्थल से ड्राइवर ट्रैक्टर ले कर भाग निकला।घटना से स्थानीय ग्रामीण काफ़ी आक्रोश हो गये। जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर बरोरा पुलिस घटना स्थल पहुंची और ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया।वही शव के पोस्टमार्टम को लेकर प्रक्रिया कि जारी है।मृतक की पत्नी आशा देवी ने घटना से संबंधित लिखित शिकायत बरोरा पुलिस को दिया है। वही ग्रामीणों के मुताबिक ट्रैक्टर खोनाठी रथटांड का बताया जाता है।फिलहाल बरोरा पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।मृतक दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था।मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो छोटे बच्चें छोड़ गया।वही इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बाइट -- बिनोद सिंह (स्थानीय ग्रामीण)

dinanath

Apr 25 2024, 21:43

सोना चांदी चोरी कर रहे एक व्यक्ति को धर दबोचा किया पुलिस के हवाले
धनबाद जिले के गोविदपुर आर एस मोर के समीप बेनागजाड गांव का जहा सोना चांदी साफ सफाई करने के बहाने आए गिरोह। के द्वारा सोना चांदी लेकर रफूचकर हो जाने का मामला प्रकाश में आया गांव के लोगो ने बताया की घर घर में घुस कर सोना चांदी साफ करवाने का बात कह कर कोई कैमिकल में डाल कर कर सोने को गायब कर दे रहा था।जब सोने की मात्रा कम दिखी तो साफ कर रहे युवक पर शक हुआ जब पूछा गया तो सोना चोर भागने लगा तभी चंदन कुमार, विवेक कुमार, संजीव कुमार ने हौसला दिखाते हुए गिरोह के संजय कुमार नामक एक व्यक्ति को धर दबोचा,और मिसाल कायम करते हुए उन्हे गोविंदपुर थाना को सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद थाना प्रभारी रवि कांत प्रसाद ने पुछ ताछ करते हुए जांच में जुट गए हैं। बाइट:विवेक कुमार गुप्ता ग्रामीण

dinanath

Apr 25 2024, 21:36

अधिकारियों ने ली ईवीएम की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग
Dhanbad: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक, त्रुटि रहित संपन्न कराने तथा वोटर टर्नआउट बढ़ाने के उद्देश्य से आज एसएसएलएएनटी महिला महाविद्यालय में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी कार्यपालक दंडाधिकारी को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग तथा मॉक पॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। इसमें सभी पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। वहीं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर संतोष गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण ले रहे सभी अधिकारियों को उनके नेतृत्व में चुनाव कराना है। इस दौरान जो भी समस्या आएगी उसका समाधान भी उनको करना है। इसलिए आज सभी पदाधिकारी को ईवीएम का थ्योरेटिकल एवं प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया गया। वे खुद ईवीएम की तकनिकों को जान लेंगे तो चुनाव के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। इससे वोटर टर्नआउट बढ़ेगा, वोटर्स को अधिक फैसिलिटी मिलेगी। साथ ही पोलिंग पार्टी, पोलिंग स्टाफ किसी को चुनाव में कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम के ट्रबल शूटिंग पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही एरर, एरर का कारण और एरर का निराकरण करने की एक-एक कॉपी सभी सेक्टर पदाधिकारी, प्रीयाइडिंग ऑफिसर, एआरओ, एईआरओ एवं प्रखंड की टीम को उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को ईवीएम कमिश्निंग, मॉक पोल प्रोटोकॉल, मॉक पोल के बाद की प्रक्रिया, वीवीपैट को अत्यधिक गर्मी से बचाना, चुनाव संपन्न होने के बाद वीवीपैट से पावर बैकअप निकाल लेना, ईवीएम के रिसीविंग इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।

dinanath

Apr 25 2024, 21:26

युवती ने फांसी लगाकर की खुदखुशी, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद थाना अंतर्गत झारूडीह में एक 23 वर्षीय युवती ने बाथरूम में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. मृतका के पिता राजेश गोप ने बताया कि वह पेशे से हॉकर हैं. वे अपने काम से बाहर थे. घर से उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली. घर पहुंचे तो पाया उनकी बेटी बाथरूम में गिरी पड़ी थी. आनन फानन में युवती को गंभीर हालत में जालान अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. राजेश गोप की पुत्री के शादी की बात चल रही थी. उनकी बेटी शादी से इंकार कर रही थी. फिलहाल धनबाद थाना की पुलिस मिली सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई है

dinanath

Apr 24 2024, 17:27

धनबाद जिला के हाउसिंग कॉलोनी स्थित भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
धनबाद जिला के हाउसिंग कॉलोनी स्थित भारतीय जनता पार्टी धनबाद विधान सभा कार्यालय में भाजपा पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष श्रवण राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र पर सवाल खड़ा करते हुए किया प्रेस कॉन्फ्रेंस,प्रेस का

dinanath

Apr 23 2024, 21:44

धनबाद में हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा
धनबाद: हनुमान जयंती पर मंगलवार को एकल अभियान की ओर से शहर में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। अपराह्न चार बजे यात्रा शुरू हुई। भूईंफोड़ मंदिर से यात्रा शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर में आरती के साथ समापन किया गया। यात्रा के मा

dinanath

Apr 23 2024, 12:44

डबल इंजन की सरकार धनबाद को देगी एयरपोर्ट:बाबूलाल*
धनबाद में भाजपा की प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग न सिर्फ मोदी विरोधी है बल्कि देश विरोधी हैं।यह तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं इनसे सावधान रहने की जरूरत है। सरयू राय पर भी निशाना साधा और कहा कि दूसरे विधानसभा इलाकों में भी उन्हें घूमना चाहिए।अगर चुनाव लड़ेंगे तो उनका स्वागत है। इससे पूर्व उक्त सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी के अलावे विधायक सह सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो,MLA विरंची नारायण,राज सिन्हा, अपर्णा सेन गुप्ता, लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू समेत तमाम प्रबुद्ध लोग शामिल हुयें।सम्मेलन में सभी चैम्बर्स के पदाधिकारी, व्यवसायी,समाजसेवी मौजूद रहें। बाबूलाल ने उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि मजहब के आधार पर देश का विभाजन हुआ था वहां के अल्पसंख्यकों को जो वहां प्रताड़ित हुए उन्हें नागरिकता देनी है। हमने 370,तीन तलाक को खत्म किया है।कांग्रेस के दस साल के कार्यकाल में भारत आर्थिक तरक्की के मामले में महज एक पायदान नीचे आया जब्कि मोदी सरकार ने 5 वें नम्बर की अर्थव्यवस्था बनाया।भारत बहुत जल्द 3 नम्बर की अर्थव्यवस्था बनेगी।हमने दुनिया को वैक्सीन दिया,हमने मानवता की रक्षा की। 2014 से पहले दंगे बम विष्फोट होता था,पीएम बनने के बाद मोदी जी ने पाक के दुस्साहस को उसी के भाषा मे जवाब दिया घर मे घुसकर मारा। देश की सुरक्षा सिर्फ मोदी के हाथों सुरक्षित है।आज देश की प्रगति को रोकने के लिए भृष्टाचारियों का जुटान इंडी गठबंधन के रूप में हुआ है। बेहतर आर्थिक प्रगति एवं नेतृत्व के कारण आज दुनिया का नजरिया भारत के प्रति बदल गया है। धनबाद में सबसे बड़ी समस्या रंगदारी मांगने की रही है।विदेश में रहकर कोई रंगदारी मांग रहा है और DGP हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।आने वाले समय मे झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी और गुंडों पर नकेल कसा जाएगा। बाबूलाल का बयान की एसपी कहता है कि अपराधियों को मैनेज कर लो यह सबसे खराब स्थिति है।बीजेपी की सरकार बनेगी तो अपराधी झारखंड छोड़ देंगे वरना उनकी मरम्मत हो जाएगी। उन्होंने हिंदी गठबंधन पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोग देशद्रोही है।

dinanath

Apr 23 2024, 12:44

डबल इंजन की सरकार धनबाद को देगी एयरपोर्ट:बाबूलाल*
धनबाद में भाजपा की प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग न सिर्फ मोदी विरोधी है बल्कि देश विरोधी हैं।यह तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं इनसे सावधान रहने की जरूरत है। सरयू राय पर भी निशाना साधा और कहा कि दूसरे विधानसभा इलाकों में भी उन्हें घूमना चाहिए।अगर चुनाव लड़ेंगे तो उनका स्वागत है। इससे पूर्व उक्त सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी के अलावे विधायक सह सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो,MLA विरंची नारायण,राज सिन्हा, अपर्णा सेन गुप्ता, लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू समेत तमाम प्रबुद्ध लोग शामिल हुयें।सम्मेलन में सभी चैम्बर्स के पदाधिकारी, व्यवसायी,समाजसेवी मौजूद रहें। बाबूलाल ने उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि मजहब के आधार पर देश का विभाजन हुआ था वहां के अल्पसंख्यकों को जो वहां प्रताड़ित हुए उन्हें नागरिकता देनी है। हमने 370,तीन तलाक को खत्म किया है।कांग्रेस के दस साल के कार्यकाल में भारत आर्थिक तरक्की के मामले में महज एक पायदान नीचे आया जब्कि मोदी सरकार ने 5 वें नम्बर की अर्थव्यवस्था बनाया।भारत बहुत जल्द 3 नम्बर की अर्थव्यवस्था बनेगी।हमने दुनिया को वैक्सीन दिया,हमने मानवता की रक्षा की। 2014 से पहले दंगे बम विष्फोट होता था,पीएम बनने के बाद मोदी जी ने पाक के दुस्साहस को उसी के भाषा मे जवाब दिया घर मे घुसकर मारा। देश की सुरक्षा सिर्फ मोदी के हाथों सुरक्षित है।आज देश की प्रगति को रोकने के लिए भृष्टाचारियों का जुटान इंडी गठबंधन के रूप में हुआ है। बेहतर आर्थिक प्रगति एवं नेतृत्व के कारण आज दुनिया का नजरिया भारत के प्रति बदल गया है। धनबाद में सबसे बड़ी समस्या रंगदारी मांगने की रही है।विदेश में रहकर कोई रंगदारी मांग रहा है और DGP हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।आने वाले समय मे झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी और गुंडों पर नकेल कसा जाएगा। बाबूलाल का बयान की एसपी कहता है कि अपराधियों को मैनेज कर लो यह सबसे खराब स्थिति है।बीजेपी की सरकार बनेगी तो अपराधी झारखंड छोड़ देंगे वरना उनकी मरम्मत हो जाएगी। उन्होंने हिंदी गठबंधन पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोग देशद्रोही है।

dinanath

Apr 22 2024, 21:02

*वरीय पुलिस अधीक्षक ने नक्सल क्षेत्र स्थित मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण*
*धनबाद*(टुंडी) आज आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को भयमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु धनबाद पुलिस निरंतर अपनी सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है l इसी अभियान के तहत आज वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन ने नक्सल प्रभावित पश्चिमी टुंडी प्रखण्ड क्षेत्र के मनियाडीह थाना क्षेत्र का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया l भौतिक निरीक्षण के दौरान एसएसपी हरदीप पी जनार्दन ने डंडाटांड और मनियाडीह पहुंचे जहाँ उन्होने हेलीपेड स्थल का निरीक्षण किया l चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों के आवासन के मद्देनज़र इस दौरान उन्होंने डंडाटांड और मनियाडीह स्थित विद्यालय भवनों का भी जायजा लिया और सुरक्षा बलों के ठहराव को लेकर सारी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली l दल बल के साथ एसएसपी महोदय ने मनियाडीह थाना अंतर्गत पड़ने वाले कई मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया l इस दौरान उन्होंने मनियाडीह, प्राथमिक विद्यालय सर्रा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डंडाटांड़, प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर, मध्य विद्यालय जाताखूंटी, प्राथमिक उर्दू विद्यालय भूस्की, राजकीयकृत मध्य विद्यालय चरक एवं प्राथमिक विद्यालय चरकखुर्द का एरिया डोमेनेशन करते हुए नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की l निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाक़ात की और चुनाव में भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बात कही l निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय -2) संदीप कुमार गुप्ता, अंचल निरीक्षक (टुंडी ) ,साजिद हुसैन एवं मनियाडीह थाना के तत्काल प्रभारी अजय कुमार सिंह समेत सीआरपीएफ सशस्त्र बल के जवान भी उपस्थित थे l

dinanath

Apr 22 2024, 20:21

धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का विरोध--
धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस से अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाये जाने के विरोध में आज आ